लॉक डाउन के दौरान बैंकों के बाहर नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियाँ:CSM
नालंदा: रहुई थानांतर्गत निजायं स्थित ग्रामीन बैंक के बाहर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। ग्रामीणों को लाख समझाने के वावजूद भी लोग नही मन रहे। बैंक प्रबंधक भी बहुत समझा रहे है, जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है। बहुत समझाने के बाद भी लोग नही मानते। जब प्रशासन की गस्ती गाड़ी जब आती है तो कुछ देर के लिए लोग डंटे की डर से भाग जाते है, फिर वही हालात देखने को मिल रहा है। क्राइम सुरक्षा मीडिया टीम से बात चित के दौरान प्रबंधक और रहुई थाना के SI भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश देते हुए लोगों को समझाया, उसके बाद जाकर कहीं थोड़ी सी भीड़ हटी। ग्रामीणों के बीच ये अफवाह है कि यदि सरकार के द्वारा दी गयी सहायता राशी को नही निकाला गया तो वो बापस चला जायेगा, ये बिलकुल अफवाह है, प्रबंधक महोदय ने भी इस बात से लोगो को रूबरू करवाया। जैसा की DM का आदेश है कि एक दिन महिला और एक दिन पुरुष को बैंक आकर अपना लेन देन कर सकते है। बैंक प्रबंधक महोदय का ये भी कहना है कि हमलोग के बीच कर्मचारियों की कमी है, इस कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आप सभी से क्राइम सुरक्षा मीडिया की टीम निवेदन करती है कि जब तक अति आवश्यक न हो घर से बाहर न जाएँ, आपका पैसा आपके खाते से कहीं जाने वाला नही है बिना आपके हामी दिए, आप निश्चिन्त रहे।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
G K Panday
नालंदा: रहुई थानांतर्गत निजायं स्थित ग्रामीन बैंक के बाहर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। ग्रामीणों को लाख समझाने के वावजूद भी लोग नही मन रहे। बैंक प्रबंधक भी बहुत समझा रहे है, जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है। बहुत समझाने के बाद भी लोग नही मानते। जब प्रशासन की गस्ती गाड़ी जब आती है तो कुछ देर के लिए लोग डंटे की डर से भाग जाते है, फिर वही हालात देखने को मिल रहा है। क्राइम सुरक्षा मीडिया टीम से बात चित के दौरान प्रबंधक और रहुई थाना के SI भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश देते हुए लोगों को समझाया, उसके बाद जाकर कहीं थोड़ी सी भीड़ हटी। ग्रामीणों के बीच ये अफवाह है कि यदि सरकार के द्वारा दी गयी सहायता राशी को नही निकाला गया तो वो बापस चला जायेगा, ये बिलकुल अफवाह है, प्रबंधक महोदय ने भी इस बात से लोगो को रूबरू करवाया। जैसा की DM का आदेश है कि एक दिन महिला और एक दिन पुरुष को बैंक आकर अपना लेन देन कर सकते है। बैंक प्रबंधक महोदय का ये भी कहना है कि हमलोग के बीच कर्मचारियों की कमी है, इस कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आप सभी से क्राइम सुरक्षा मीडिया की टीम निवेदन करती है कि जब तक अति आवश्यक न हो घर से बाहर न जाएँ, आपका पैसा आपके खाते से कहीं जाने वाला नही है बिना आपके हामी दिए, आप निश्चिन्त रहे।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
G K Panday
Social distance jruri hai
जवाब देंहटाएं