नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रहुई के खिरौना स्थित कोरेंटीन सेंटर का किया निरीक्षण


बिहार, नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज रहुई प्रखंड स्थित खिरौना में बने स्कूल कोरेंटीन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोग एव कोटा में पढ़ रहे छात्रों को अपने राज्य लाने की आदेश पारित हो गयी है, उन्होंने कहा कि लगभग 400-500 लोगों की आने की संभावना है। इसलिए उन सभी को कोरेंटीन करने की समूचित्त व्यवस्था की जा रही है , प्रत्येक कोरेंटीन सेंटर में कम से कम 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है। खाने की समूचित व्यवस्था, नहाने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा अनेक प्रकार की जरुरत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र एव केरल आदि जगहों से आने वालों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि वहां पर कोरोना की व्याप्तता अधिक है, और वहाँ से आने वालों से अधिक खतरा है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हमलोगों को बाहर से आने वालों को संदिग्ध न मानते हुए उन्हें पॉजिटिव ही समझ कर उनका ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आज से कल तक समूचित व्यवस्था पूरी कर लेनी है, क्योंकि 2-3 दिन में बाहर से लोगों को लाया जा सकता है, इसलिए हमलोग अपने काम को ध्यान से करना है, और उनको किसी भी तरह का दिक्कत का सामना न करना पड़े।

                  कोरेंटीन सेंटर की लगभग सारी व्यवस्था पूरी हो चुकी है। इस समय नालंदा जिलाधिकारी के साथ नालंदा SP, रहुई प्र. वि. प., रहुई प्रखंड के CO, रहुई थानाध्यक्ष एवं रहुई PHC के प्रबंधक प्रभात कुमार मौजूद थे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम भी मौजूद थी। सभी कोरेंटीन सेंटर के आस-पास सेनेटाइज भी सही तरीके से किया जा रहा है। सभी विभाग अपनी अपनी कार्य को ततपरता से करने में लगे हैं। हम सभी को सरकार की हर आदेश को मानकर इस कोरोना महामारी से बचना है।
      क्राइम सुरक्षा मीडिया आपसे निवेदन करती है कि आप घर पर रहे सुरक्षित रहे, जब तक अतिआवश्यक न हो घर से न निकलें, और यदि निकलना पड़े तो मुहँ पर मास्क लगाकर जाये।

G K Panday

टिप्पणियाँ