रहुई थाना में BSNL नं 10 दिन से बंद लोगों को संपर्क करने में परेशानी
नालंदा: रहुई थाना में सरकार के द्वारा जो नं उपलब्ध कराया गया है उसका 10 दिन से लगभग संपर्क बंद है। लोग जब जरुरत पड़ने पर थाना फोन करते है, तो वहां संपर्क नही हो पा रहा। ऐसी स्थिति अगर रही तो आपात स्थिति में लोग कैसे संपर्क कर पाएंगे। अभी कोरोना महामारी में ऐसे भी कहीं-न-कहीं अक्सर कुछ न कुछ घटना घट रही है, और ऐसे में यदि थाना का संपर्क ही टूट जाय तो लोग कैसे संपर्क करेगा।
ये समस्या का जल्द से जल्द हल निकालना बेहद जरुरी है। लोग जब थाना प्रभारी से बात पूछ रहे है, की सर कॉल क्यों नही लगता, तो उन्होंने कहा कि कई दिनों से संपर्क बंद है बीएसएनएल का, इसलिए संपर्क बंद है। इस छोटी सी लापरवाही से लोग बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है। अगर हमको समाज की चिंता है तो हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखना बेहद जरुरी है।मैं प्रभारी महोदय से निवेदन करता हूँ की वे इसकी जानकारी ऊपर तक पहुंचाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि आप भो सुरक्षित रहें।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
ये समस्या का जल्द से जल्द हल निकालना बेहद जरुरी है। लोग जब थाना प्रभारी से बात पूछ रहे है, की सर कॉल क्यों नही लगता, तो उन्होंने कहा कि कई दिनों से संपर्क बंद है बीएसएनएल का, इसलिए संपर्क बंद है। इस छोटी सी लापरवाही से लोग बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है। अगर हमको समाज की चिंता है तो हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखना बेहद जरुरी है।मैं प्रभारी महोदय से निवेदन करता हूँ की वे इसकी जानकारी ऊपर तक पहुंचाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि आप भो सुरक्षित रहें।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
Sudharna jruri h
जवाब देंहटाएं