इस कोरोना महामारी में गरीबो का एक और हमदर्द: अभिषेक कुमार

इस कोरोना महामारी में गरीबों का एक और हमदर्द:IHRO State President अभिषेक कुमार


अभिषेक कुमार
State President(IHRO)


बिहार:  इस कोरोना की भयानक महामारी में सभी लोग प्रभावित हुए है, चाहे वो गरीब हो या आमिर । पुरा विश्व इस महामारी के चपेट में आ चुकी है, ये अदृश्य राक्षस किसी को नही छोड़ा। माना जा रहा है कि ये राक्षस चीन के वुहान शहर से जन्म लेकर पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है।लेकिन भारत हमारा देश इस राक्षस से लड़ाई में सफलता के चरम सीमा पर आने ही वाला है। जल्द कोरोना को नर्क का द्वार नशीब होने वाला है। ऐसा इसलिए संभव हुआ की हमारे देश में मोदी जी जैसे संचालनकर्ता और उन्हीं के नक्से कदम पर चलने वाले वीर योद्धा कार्यरत है। सभी स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी मिडिया, संगठन और वे सभी योद्धा अपने जान जोखिम में डालकर एक दूसरे के लिए तत्पर है। हम उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देते है।
इन सभी के साथ साथ कई ऐसे जांबाज़ लोग है , जो रात दिन एक करके गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है। ताकि लोगों को ये न लगे की हम गरीबों को देखने वाला कोई नही है। आज मैं वैसे ही एक कर्मनिष्ठ और देशभक्त की बात बता रहा हूँ। नाम है अभिषेक कुमार और वे बहुत ही सार्थक रूप से समाज की भलाई, राज्य की भलाई और देश की भलाई के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, वे हजारों जरूरतमंद लोगों को इस संकट में उसको राशन दिलाने में सहयोग कर रहे है। वे खुद हर जिले के DM से बात कर कार्य को उत्तम बनाने का कार्य कर रहे है। ये उस ब्यक्ति को भी मदद कर रहे है, जो बिहार के है लेकिन अभी वो दूसरे राज्य में फंसे है उसके लिए भी वहां की सरकार से बात कर उसको राशन और पैसा दिलवाने का कार्य कर रहे है। लोग कहते है कि मानवता खत्म हो गयी है, लेकिन नहीं मानवता अभी खत्म नही हुई है। केवल बक्त आने का इंतजार करती है। जब तक हमारे देश में ऐसे लोग होंगे तब तक हमारा देश में कभी भी बुरा नही होगा। ये अलग बात है कि कभी-कभी संकट का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये संकट हमें कुछ सीख भी दे जाती है। ऐसे व्यक्तियों की समाज में जरुरी है। और मैं ये भी बता दूँ की ये  सिवान से लोक सभा का  चुनाव भी लड़ चुके है। ऐसे नेता जो समाज सेवी भी हो बहुत कम देखने को मिलता है। 

क्राइम सुरक्षा मीडिया उनको अपने पूरे टीम की तरफ से धन्यवाद देता है, और उनसे आग्रह करता है कि वे अभी इसी तरह समाज की सेवा करते रहे ताकि आपकी गरिमा और बढे।

क्राइम सुरक्षा मीडिया
G K Panday

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें