1200 छात्रों को कोटा से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लाया गया बिहार शरीफ स्टेशन: नालंदा
नालंदा, बिहार शरीफ जंक्शन पर 1200 छात्रों को कोटा से स्पेशल ट्रेन के द्वारा अपने राज्य लाया गया। आपको बता दें कि कई राज्यों के विद्यार्थीगण विद्याध्ययन के लिए कोचिंग की नगरी कोटा में जाते है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन होने के कारण वे लोग कोटा में ही फसें थे वहां सभी छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तब उन्होंने बिहार सरकार से घर वापसी की मांग की , इस पर नितीश सरकार ने केंद्र सरकार की सहयोग से सभी विद्यार्थियों को अपने राज्य वापस बुला लिया गया। विद्यार्थीगण नितीश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं, और बोल रहे है कि मुख्यमंत्री साहब ने देर से ही सही लेकिन हमलोगों को अपना घर बुला लिए।
बिहार शरीफ जंक्शन पर वयवस्था:- जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आने को थी उससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एव प्रशासन की टीम अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर ट्रेन आने का इंतज़ार कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के 35 डॉक्टर्स की टीम, 20 phc प्रबंधक, 20 फार्मासिस्ट मौजूद थे। 20 काउंटर बनाये गए थे जिसमें प्रत्येक कॉउंटर पर 6 लोगो की ड्यूटी थी। रहुई प्रखंड PHC के प्रबंधक मि. प्रभात कुमार से बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र कोटा से आये है सबको थेरमोस्क्रीनिंग करने के बाद उनको स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से उनको घर तक छोड़ा जायेगा और उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को होम कोरेंटीन रहने का सख्त आदेश भी दिया गया है और उन सभी छात्रों को होम कोरेंटीन का मुहर भी लगाया गया। प्रभात कुमार ने बताया कि 1200 छात्रों में से 22 छात्र रहुई प्रखंड के भी है, उन सभी को होम कोरेंटीन करने के लिए उनको अपना घर भेज जा रहा है। वहीं ड्यूटी में तैनात डॉ धर्मेन्द्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमलोग सभी छात्रों को बारी-बारी से थरमोस्क्रीनिंग कर उनकी जाँच कर रहे है, और जिनको कोई परेशानी है भी तो उनका समुचित उपाय किया जा रहा है।
इस कोरोना महामारी में सरकार के द्वारा जो कदम उठाया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। बिहार सरकार ने लोगो के लिए यथासंभव प्रत्येक चीज की व्यवस्था कर रही है, जो शोभनीय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें