अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने कसा सिकंजा, 694 डीलरों का लाइसेंस हुआ रद्द: बिहार
बिहार: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने का काम जम कर कर रही है। IHRO के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने बिहार वासियों को एक no उपलब्ध करवाया है, जिसके माध्यम से बिहार के हर कोने से उनको कॉल आ रहा है। जिस व्यक्ति को इस महामारी में राशन मिलने में कोई परेशानी हो रही है वो तुरंत बिहार प्रेसिडेंट के पास फोन लगा रहे हैं और उनसे मदद मांग रहे है, अभिषेक जी भी अपनी पूरी प्रयास के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं, हर जगह के पदाधिकारी से बात कर उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ने सभी लोगों पर सिकंजा कस्ते हुए उचित कार्यवाई कर रही है, जो लोग दोषी है उनको प्रशासन की मदद से दंड देने का भी काम किया जा रहा है, मानवाधिकार के स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि किसी तरह की मनमानी बर्दास्त नहीं की जायेगी, जो अपराधी है या अपराधी प्रवृति से जुड़े है उनको बख्सा नही जायेगा। जो व्यक्ति मानव के अधिकार का हनन करेगा उसको दंड मिलेगा चाहे वह कोई प्रशासनिक अधिकारी ही क्यों न हो।
इसी मनमानी की वजह से बिहार में 694 डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है, क्योंकि वे लोग इस महामारी में अपनी जेब भरने में लगे है, गरीबों को खाने का नही है और डीलर लोग अनाज बेचने में लगे है, जो लोग इस तरह का जघन्य काम करेंगे उनको मानवाधिकार नही बख्से गी। इसलिए सभी लोग अपना - अपना कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करे यही समाज की मांग है, और देश का भी। अभी इस समय में हमसभी को एक दूसरे का साथ देने का समय है न की अपनी जेब भरने का लेकिन कुछ गवांर लोगों की वजह से हमारा समाज खोखला होते जा रहा है, लेकिन अब उसकी खैर नही क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लोग विश्व के साथ साथ भारत के हर कोने में मौजूद है और सभी लोगों पर पैनी नजर है, इसलिए सावधान हो जाएं।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
www.crimesurksha.in
Sir Mai parmod nisfi nikaspur morwa tajpur smasatipur se hu yeha ka deeler janta sath badsluki bhi kerta hai or 20 kg per 5kg kam anaj deta hai sir iss per kuch sochiyega
जवाब देंहटाएंDeeler name nagina sahni nisfi mirzapur morwa tajpur smasatipur bihar
हटाएं