नये थानाध्यक्ष ऋतुराज के रूप में चंडी प्रखंड को मिली एक नई किरण।: नालंदा
नालंदा: चंडी प्रखंड को मिली एक आशा की नई किरण।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि चंडी प्रखंड के पुर्व थानाध्यक्ष चंचल कुमार कर्तव्यहीनता के आरोप में उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है, उसके बाद उनका स्थान ऋतुराज ने लिया। नये थाना अध्यक्ष से जनता बहुत उम्मीद कर केे बैठी है। जैसा मैं आपको बता दूँ इस बार एक ईमानदार और मेहनती थाना प्रभारी चंडी प्रखंड को मिला है। अब तक का पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। जहाँ भी ये कार्यरत रहे वहां इन्होंने कानून का पालन करते हुए अपना कर्तव्य निभाए। इससे पहले ये बिहार थाना में कार्यरत थे।
क्राइम सुरक्षा मीडिया के रिपोर्टर G K Panday से हुई बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा कि कानून के नियमों का पालन करने के लिए मुझे कोई भी चुनौती का सामना करना पड़े मैं तैयार हूँ। इन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्सा नही जायेगा। उन्होंने व्यवहारिक तरीके से बात करते हुए बहुत ही साधारण रूप में अपनी बातों को कहा और बताया की हम जनता के लिए हमेशा हर पल हर जगह तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमको जनता की सेवा के लिए भेजा गया है इसलिए मैं उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूँगा। उनमें बहुत ही बारीकी से कार्य करने का तजुर्बा मौजूद है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने कार्य को करने में निष्ठा दिखाएंगे, और जनता की सेवा करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। साथ-ही-साथ जनता का भी पूर्ण सहयोग मिलना बहुत जरुरी है। जनता को भी चाहिए की वे लोग कानून का उल्लंघन ना करें, और अपनी मर्यादा को बनाये रखें और अपनी हद में रहकर कार्य करें। अगर आम जनता कानून का पालन करती है और उसके बाद पुलिस प्रसाशन के द्वारा कोई असावधानी बरती जाती है तब कानून दोष का भागी बनती है। जब तक जनता और प्रसाशन एक दूसरे का सहयोग नही करेगी तब तक समाज, राज्य और देश का विकास संभव नही है, इसलिए देश का विकास के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें