डायन बता कर एक महिला को मुंडन कराकर गांव में घुमाया: मुजफ्फरपुर
बिहार, मुजफ्फरपुर: जिला मुजफ्फरपुर की एक शर्मनाक घटना, एक महिला को डायन बता कर कुछ असमाजिक तत्वों ने महिला को सर मुंडवा कर पुरे गांव में घुमाया। यह घटना सभी ग्रामीणों के सामने घटित हुई। आप सभी खुद सोचिये की कुछ अभद्र लोगों के कारण अन्धविश्वास की पराकाष्ठा अभी भी कदम चुम रही है। अभी भी कुछ लोगों को व्यर्थ ही प्रताड़ित किया जा रहा है, यह बहुत ही घिनौना कार्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाना बहुत ही आवश्यक है, नही तो हमारा बुद्धिजीवी समाज पतन की और जाता रहेगा।
अब इस समय सभी लोग शिक्षा के बड़े - बड़े ऊंचाइयों को पा रहे हैं लेकिन कुछ जाहिलों की वजह से हमारा समाज में ऐसी घटना की खबर मिलती रहती है।
इस चीज पर अंकुश लगाना हम सभी जनता का काम है, जहाँ भी इस तरह की घटना आपके सामने होती है आप सभी इसका विरोध करे, क्योंकि अपराध करना गुनाह है तो, अपराध होते देखना भी गुनाह है।
ऐसी घटना का परिणाम- अब आप सभी ध्यान से सोचिये की जिस महिला को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा होगा , उस पर क्या बीत रही होगी और उसके घर वाले क्या सोच रहेंगे। उस महिला के घर वाले भी अंततः अपराध का सहारा लेना शुरू कर देंगे क्योंकि उनको अत्यंत अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा है। क्रोध वस उसके परिजन न जाने कितने बुरे कार्यों को अंजाम देने के लिए उतारू रहेंगे मौका मिलते ही।
आप सभी से निवेदन है कि इसका विरोध करें, और जनता का कल्याण करें।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें