विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर सिवान जिला के स्वैच्छिक ब्लड डोनेट क्लब में कई गणमान्य लोगों ने किया रक्तदान: सिवान

सिवान: विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक ब्लड डोनेट क्लब सिवान में लोग इस लॉक डाउन की स्थिति में भी कई लोगों ने रक्दान किया, जरा सोचिए अभी भी लोग मानवता को जिंदा किये हुए हैं, की इस स्थिति में भी अपना कर्तव्य नहीं भूलते।

 विश्व थैलीसीमिया दिवस पर सिवान ब्लड डोनर क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
 आज हिंदुस्तान में सिर्फ बिहार एक ऐसा एकलौता राज्य बना जहा 39 रक्तदान करने वाली संग़ठनो ने करीब बिहार के 30 शहरों में एकसाथ थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान किया।इस बैश्विक महामारी में हमारे पूरे बिहार के रक्तदानियो ने जो आज एकसाथ रक्तदान बिगुल फूंका वो पूरे विश्व मे इतिहास बन गया।
पटना के माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के  रक्तवीर मुकेश हिसारिया ने सिर्फ एक आवाज़ उठाई इस मुहिम की और आज इतिहास गवाह बन गया पूरे बिहार के लिए।
सिवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोगी रक्तवीर ने जो जोश दिखाया वो तो इस लॉक डाउन में एक मिसाल बन गया। सिवान के सिविल कोर्ट के जज श्री एन के प्रियदर्शी जी ने रक्तदान शिविर का फीता काट शुभारंभ किया और आश्चर्य तो तब हुआ कि पहली रक्तदान के लिए उन्होंने खुद ही डोनेशन काउच पर लेट सबको अचंभित कर दिया।शिविर में उपस्थित रेडक्रोस के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जी,प्रभारी सचिव राजीव रंजन जी,सुधीर जायसवाल जी,सतीश पांडेय जी अम्बालिका,मोबिन उपस्तिथित रहे।दूर-दूर से रक्तवीर सहयोगी की लाइन लग गई।सिवान से 47 किलो मीटर दूर बाला किशुन पूरा की रक्तविरांगना प्रियम ने तो आज रक्तदान के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर दी जब 47 किलो मीटर से खुद बाइक चला कर रक्तदान करने पहुची।आज के हमारे रक्तवीर माननीय जज साहब के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सिवान जिला अध्यक्ष विकास कुमार साहू जी प्रियम सिंह,रंजीत यादव जी ये भी रघुनाथपुर से आये जो काफी दूर है,शुभम कुमार जो सिर्फ दिन गिनते रहते है कि कब 90 दिन पूरा हो ताकि रक्तदान करने पहुच जाऊं, सतीश कुमार जी पैगम्बर पुर से जिनका ब्लड ग्रुप काफी रेयर ओ निगेटिव है इमरजेंसी मरीज के लिए रक्तदान किये,विकाश कुमार साहू जी जो समाज के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सा रखते है।सुमित कुमार जी ये भी 90 दिन का इंतजार करने वाले रक्तवीर है, कुमार जी जो रक्तदान की लाइव प्रोग्राम देख आए और रक्तदान किए वही सिवान ब्लड डोनर क्लब के हर पल के सहयोगी संदीप तुलस्यान ने भी रक्तदान किया।आज के  जितने भी रक्तवीर रक्तदान किये उनका सिर्फ ये मकसद है कि थैलीसीमिया पीड़ित जो है उन्हें समय पर रक्त की उपलब्धतता हो।
आज के जितने रक्तबीर रक्तविरांगना है उनसभी को सिवान ब्लड डोनर क्लब के तरफ से रक्तदान प्रस्सस्ति पत्र और मास्क जो हमारे सहयोगी मालवीय नगर के विकाश पांडेय जी के तरफ से उपहार स्वरूप दिए गए।


सिवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोगी जिनके देख रेख में आज की रक्तदान शिविर को सम्पन किया गया उसमे नीलेश वर्मा विकास कुमार साहू कमल प्रतवानी,संदीप तुलस्यान,सतीश शर्मा,राकेश सहाय,आशुतोष कुमार,भारत भूषण पांडेय,आकाश अग्रवाल,राहुल रंजन,अक्षत नील वर्मा तथा कई अन्य लोगो का बहुमूल्य योगदान रहा।

सिवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोगी और रक्तवीर, रक्तविरंगनाओं  का बहुत बहुत धन्यवाद।

क्राइम सुरक्षा मिडिया की तरफ से सभी रक्त दान करने वालो को बहुत - बहुत धन्यवाद।

सिवान जिला से विकास कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट
क्राइम सुरक्षा मिडिया

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें