अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला प्रेसिडेंट के रूप में G K Panday को मनोनीत किया गया: बिहार
Nalanda District President
International Human Rights Organisation
बिहार: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला प्रेसिडेंट के रूप में नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के सोनसा ग्राम निवासी G K Panday को मनोनीत किया गया। IHRO के स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि मि. गौतम कुमार पांडेय जी अपनी कार्य को सत्यता के साथ करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर मानवाधिकार का हनन होगा वहां पर मानवाधिकार के लोग कड़े एक्शन ले सकते है, पूरी मानवाधिकार की टीम पुरे वर्ल्ड में कार्यरत है। किसी भी तरह के समस्या का सामना करने के लिए मानवाधिकार की पूरी टीम हमेशा तैयार है।
समाज में फ़ैल रहे कुरीतियों को देखते हुए हर जगह पर मानवाधिकार को सामने आना जरुरी सा हो गया है। इस पर IHRO के नालंदा जिला प्रेसिडेंट G K Panday ने कहा कि अगर समाज में कहीं भी किसी तरह की कुरीतियां फैलती है तो मैं वहाँ पर एक दिवार बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा, क्योंकि मुझे समाज में हित करने के लिए ही चुना गया है, और मैं समाज के हित के लिए हर संभव प्रयास करूँगा। G K Panday ने कहा कि अगर जनता का सहयोग रहा तो मैं सभी जगह से गलत करने वालों को सजा दिलाने में कानून की मदद करूँगा। जिला प्रेसिडेंट महोदय ने कहा कि हमलोग समाज के हित के लिए ही आगे आये है इसलिए मैं हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूँ, मैं किसी भी प्रकार के खतरों से खेलने के लिए तैयार हूँ। समाज के उन्नति एवं वृद्धि के लिये जो भी करना पड़े मैं करूँगा। कानून की मर्यादा रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा। मैं सभी जनता को पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ की आप यदि हमारा सहयोग करेंगे तो कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो हम आसानी से झेल लेंगे।
G K Panday ने सभी जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि कोई समस्या हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है, मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा। अभी पूरा देश कोरोना महामारी से समस्या में है और अभी हमे एक दूसरे का सहयोग
देकर भारत माँ की रक्षा करनी है।
क्राइम सुरक्षा मीडिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें