मि सूर्यमणि कुमार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा जिला सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। मौके पर नालंदा जिला अध्यक्ष के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। नालंदा

 चंडी, नालंदा निवासी सूर्यमणि कुमार बने IHRO नालंदा जिला सचिव।


जैसा की आप सभी जान रहें है कि मि. गौतम कुमार पांडेय को कुछ महीने पहले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा और पटना जिला का प्रभार दिया गया था , तब से बे निरंतर इस संगठन के प्रति स्नेह और जनता के हित के लिए आवाज उठाना इनका दिनचर्या सा हो गया है, इसी दौर में इन्होंने चंडी नालंदा निवासी मि सूर्यमणि कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा जिला सचिव के लिए इनको पांडेय जी के द्वारा नियुक्त किया गया।

          इनको मानवता के प्रति स्नेह को देखते हुए इन्हें इस लायक चुना गया ताकि ये समाज के दवे कुचले लोगों के प्रति आवाज उठायें और उनकी मदद में जी जान से लगे रहे। हमलोगों का कर्तव्य है मानवता की रक्षा करना, इनकी नियुक्ति नालन्दा जिला अध्यक्ष G K Panday एवं उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मनोनीत किया गया। तथा मौके पर चंडी थाना प्रभारी ऋतुराज एवं SI मि कुमार तथा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि समाज के लिए जो उचित होगा वही काम हमलोग करेंगे। यह हिन्द।

टिप्पणियाँ