समाजसेवी G. K. Panday बने नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव, कहा जनता के लिए जीवन समर्पित है।


 जैसा की आप सभी जानते हैं कि पिछले कई सालों से समाज के लिए लड़ने वाले G.K. Panday अपना योगदान समाज के लिए दे रहे है। इन्ही सामाजिक रुझान को देखते हुए नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा (एंग्री मैन) ने मि.पांडेय जी को बिहार राज्य के महासचिव के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की राष्ट्रीय अध्यक्ष पम्मा जी पिछले कई सालों से जनता की भलाई के लिए लगातार आंदोलन करते आ रहे है, और सरकार को भी इनके मांगो को पूरा करना पड़ा, है क्योंकि ये जो भी करते है समाज के हित की बात ही होती है।

समाज सेवा को ही अपना जिंदगी मान लेने वाले G. K. Panday जो की पहले से भी मानवाधिकार को लेकर जिला स्तर पर काम कर रहे हैं, इन्ही कार्यों को देखकर अब नेशनल अकाली दल के साथ बिहार के महासचिव के रूप में बिहार वासियों के अधिकार के लिए लड़ेंगे। मि. पांडे का कहना है कि अगर जनता को कोई समस्या है तो वो हमसे संपर्क करे, उनको हमारे टीम के द्वारा तुरंत मदद मिलेगी, और आपको उचित सहायता भी दिया जायेगा।आप तमाम बिहार वासियों को अपना प्यार दर्शाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद, आपकी आवाज को हम बुलंद करेंगे, बस आप अपना सहयोग बनाये रखिये।

टिप्पणियाँ