महिलाओं को उनका हक दिलाएगी आर नेस्ट फाउंडेशन

महिलाओं को उनका हक दिलाएगी आर नेस्ट फाउंडेशन


आर नेस्ट फाउंडेशन(रजि.) का उद्घाटन


पश्चिमी दिल्ली के तिहाड़ विलेज सुभाष नगर में आर नेस्ट फाउंडेशन (रजि.) उद्घाटन करता श्री अजय चौधरी चेयरमैन प्रवीण कुमार (बॉबी ) मुख्य संरक्षक अजय चौधरी, श्रीमती रीटा भसीन,संरक्षक मनोज नागपाल,  राजीव बहल, केके मेहता और संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने किया।

इस अवसर पर भावना धवन ने कहा समय-समय पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हमारी संस्था अभियान चलाएगी साथ ही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें सलाई, महिलाओं के मेकअप,सहित अनेक ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 8 वर्ष से इसी प्रकार कार्य करते आ रही है

और कई गणमान्य सामाजिक हस्तियां मौजूद थी धर्म देवी , कवलजीत कौर , अमृत कौर , सिम्मी ,पूनम जी ,ज्योति आर्य ,संजीव , दविंदर सिंह ,राजेश  मनीष,हर बक्शीश सिंह, विपन मल्होत्रा,राकेश धवन ,अतुल , सुदर्शन और आर नेस्ट फाउंडेशन एनजीओ की पूरी टीम मौजूद थी

टिप्पणियाँ