डॉ दलजीत कौर, डॉक्टरेट से सम्मानित, ये एक अभिनेत्री भी है एवं मॉडल भी।


 डॉ दलजीत कौर, डॉक्टरेट से सम्मानित।

"होनोरारी डॉक्टरेट ए यू जी पी अक्रेडिटेड विथ यूनाइटेड नेशन", अपने महिला सशक्तिकरण के कार्यो के लिए।


गुहाटी से दिल्ली में  मॉडलिंग और दूरदर्शन मैं अभिनय  में सफलता पाने के बाद दलजीत कौर ने मुम्बई में बॉलीवुड के सपनो को साकार करने के साथ समाज सेवा में भी निरंतर व्यस्त रही।


फ़िल्म इंडस्ट्री में सीमा बेदी के नाम से पहचानी जानेवाली दलजीत, इंग्लैंड के चेस्टर से ट्रेन्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट भी है। वे एक मल्टी-टास्कर अभिनेत्री हैं। टी वी धारावाहिकों बालिका वधु, सास भी कभी बहु थी, इस प्यार को क्या नाम दू, सी आई डी जैसे सिरियल्स से चर्चित रही। शाहरुख खान की फ़िल्म 'फैन' व सतीश कौशिक की 'तेरे संग' से खूब पहचानी गयी।


पर इसके अलावा भाग्य ने उसके लिए कुछ और लिख रखा, कई वर्ष पहले दलजीत ने महिलाओं के उन्नति के लिए एक सोशल संस्था "आईवा" की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला उत्पीड़न, एवं कई तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए करती रही हैं। हाल ही में कोविड 19 के समय इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "आईवा" की ब्यूटी कॉन्टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित किया। दलजीत कौर स्वयं सन 2016 में 'मिसेज़ यूनिवर्स पॉपुलर' रह चुकी हैं। उन्होंने कई नए कलाकारों के लिए प्लेटफॉर्म की रचना की।

रिपोर्टेड By G K Panday


वर्तमान में वह नेशनल ह्यूमन राइट्स की वाईस चैयरपर्सन हैं, साथ ही नेशनल अकाली दल इंडिया की सेक्रेटरी भी हैं।


दलजीत की आनेवाली फिल्में हैं यशपाल शर्मा के संग मिस्टर पानवाला, और मीता वशिष्ट के साथ मीर सरवर।


आईवा इस वक़्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, व अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस के साथ संलग्न हैं।

टिप्पणियाँ