संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश के जाने माने चिकित्सक राजीव कुमार सिंह बने अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य के डायरेक्टर, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने दी नियुक्तिपत्र

चित्र
INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS ORGANISATION {IHRO} द्वारा देश के जानेमाने चिकित्सक और साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेन्टर के निर्देशक, डॉ• राजीव कुमार सिंह को संस्था के विश्व चेयरमैन डॉ•नेम सिंह प्रेमी जी के निर्देश पर बिहार का निर्देशक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद शाहू  जी और संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी मौजूद रहे। प्ले बैक सिंगर शम्भू सोनी जी, रॉयल आशिष होटल के चेयरमैन रविशंकर चौराशिया जी, समाजसेवी परमेश्वर शाहू जी उपस्थित भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि संगठन लगातार लोगो की मदद करता रहा है, समाजहित को कार्य करता रहा है, आज बिहार में डॉ•राजीव कुमार सिंह जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वो बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा है और डॉ•राजीव लगातार निशुल्क स्वास्थ कैम्पों का आयोजन कर लोगो की मदद करते रहें है, हम सब को ऐसे युवाओं पर नाज है, गर्व है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए डॉ•राजीव सिंह ने कहा हम लगातार लोगो की मदद करते रहे हैं, IHRO एक ऐसा संगठन है जो पू...

पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद से राज भवन में मिले अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार प्रेजिडेंट श्री अभिषेक कुमार

चित्र
  राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पर्यटन विभाग के मंत्री बने नारायण प्रसाद जी से मिलने पहुंचे अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार राज्य प्रेसिडेंट मि अभिषेक कुमार , मोदी अगेन pm के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजसेवी परमेश्वर शाहू जी, मशहूर गायक शम्भू सोनी एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैसा की बतादे की आज मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरा देखने को मिला और लोगों को मंत्री पद की शपथ भी राज्यपाल महोदय के द्वारा दिलायी गयी। Crime Suraksha       अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य प्रेसीडेन्ट मि अभिषेक कुमार ने पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद जी से कई मामलों में चर्चा भी हुई, और सभी गणमान्य लोगों ने मि प्रसाद को मंत्री बनने पर बधाई भी दी।

सिवान ब्लड डोनर क्लब को पटना में मिला समाज सेवक सम्मान

चित्र
  Crime Suraksha पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला समाज सेवक सम्मान  सिवान, बिहार सिवान ब्लड डोनर क्लब को पटना मे  अमर शहीद रामफल मंडल समाज सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। जानकारी है कि गत सोमवार को पटना के छोटी पहाड़ी मे अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ युवा मोर्चा बिहार द्वारा आयोजित रकतदान सह सम्मान समारोह मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र मे अच्छे कार्य करने को लेकर  अमर शहीद रामफल मंडल समाज सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीलेश बर्मा नील,  मानवाधिकार सिवान जिला अध्यक्ष क्राइम सुरक्षा मीडिया बिहार स्टेट रिपोर्टर विकास कुमार, राकेश सहाय, भारत भूषण जी, अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल थे।