देश के जाने माने चिकित्सक राजीव कुमार सिंह बने अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य के डायरेक्टर, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने दी नियुक्तिपत्र

INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS ORGANISATION {IHRO} द्वारा देश के जानेमाने चिकित्सक और साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेन्टर के निर्देशक, डॉ• राजीव कुमार सिंह को संस्था के विश्व चेयरमैन डॉ•नेम सिंह प्रेमी जी के निर्देश पर बिहार का निर्देशक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद शाहू जी और संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी मौजूद रहे। प्ले बैक सिंगर शम्भू सोनी जी, रॉयल आशिष होटल के चेयरमैन रविशंकर चौराशिया जी, समाजसेवी परमेश्वर शाहू जी उपस्थित भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि संगठन लगातार लोगो की मदद करता रहा है, समाजहित को कार्य करता रहा है, आज बिहार में डॉ•राजीव कुमार सिंह जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वो बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा है और डॉ•राजीव लगातार निशुल्क स्वास्थ कैम्पों का आयोजन कर लोगो की मदद करते रहें है, हम सब को ऐसे युवाओं पर नाज है, गर्व है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए डॉ•राजीव सिंह ने कहा हम लगातार लोगो की मदद करते रहे हैं, IHRO एक ऐसा संगठन है जो पू...