पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद से राज भवन में मिले अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार प्रेजिडेंट श्री अभिषेक कुमार


 राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पर्यटन विभाग के मंत्री बने नारायण प्रसाद जी से मिलने पहुंचे अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार राज्य प्रेसिडेंट मि अभिषेक कुमार , मोदी अगेन pm के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजसेवी परमेश्वर शाहू जी, मशहूर गायक शम्भू सोनी एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैसा की बतादे की आज मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरा देखने को मिला और लोगों को मंत्री पद की शपथ भी राज्यपाल महोदय के द्वारा दिलायी गयी।

Crime Suraksha

      अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार राज्य प्रेसीडेन्ट मि अभिषेक कुमार ने पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद जी से कई मामलों में चर्चा भी हुई, और सभी गणमान्य लोगों ने मि प्रसाद को मंत्री बनने पर बधाई भी दी।

टिप्पणियाँ