दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो - परमजीत सिंह पम्मा।

 

परमजीत सिंह पम्मा
राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल अकाली दल

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो - परमजीत सिंह पम्मा।

सरकार दवाइयों की कालाबाजारी रोकने में नाकाम - नेशनल अकाली दल

कोरोना की दूसरी लहर के बेहिसाब कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक दवाओं की डिमांड काफी बढ़ रही है, लिहाजा कालाबाजारी और जमाखोरी भी शुरू हो गई है जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र व राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पम्मा कहा कि एक तरफ तो लोगों को हॉस्पिटल में आईसीयू, वेलेंटर व बेड नहीं मिल दूसरी तरफ दवाइयों की कालाबाजारी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जो दवाइयां ₹600 की है वह ₹6000 में , ₹250 की वह 2500 से 3000 तक की बिक रही है यहां तक कि कुछ दवाइयां 25000 से 30000 तक बिक रही है। यहां तक के ऑक्सीजन सिलेंडर का तो बहुत ही बुरा हाल है मगर सरकार ऐसे जमाखोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिससे लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है लगता है सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है जिससे आम लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा  हॉस्पिटलों का भी बहुत बुरा हाल है। यहां तक के कुछ हॉस्पिटल भर्ती करने के लिए बेड देने के ऊंचे दाम वसूल रहे हैं कई लोग अपने परिजनों को लेकर 5-6 घंटे एक दूसरे हॉस्पिटल में भटक रहे हैं और इलाज ना मिलने के कारण कई लोग वहीं पर ही दम तोड़ रहे हैं सरकार को चाहिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए और युद्ध स्तर पर इस पर कार्य करें।

Reporter- G. K. Panday
Crime Suraksha Media

टिप्पणियाँ