अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और पृथ्वी नमः फाउंडेशन की सहभागिता से सोनीपत में लोगों को Covid-19वैक्सीन, N-95 मास्क, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया।
---------प्रेस वार्ता-------
अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और पृथ्वी नमः फाउंडेशन की सहभागिता से लोगों को Covid-19वैक्सीन, N-95 मास्क, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया।
जैसा की आप सभी जानते है कि इस कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी को डरने पर मजबूर कर दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति में एक दूसरे का हिम्मत बढ़ाना , सहयोग करना और जरुरत मंद लोगों की सहयोग करना ही मानवता का फर्ज होगा। ऐसी विषम परिस्थिति में हमलोग सयंम से काम लेकर ही इस महामारी से बच सकते है। इसी मानवता को देखते हुए अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सोनीपत हरियाणा प्रेसिडेंट मि. राजेश छीबर ने पृथ्वी नमः फाउंडेशन तथा सोनीपत गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मदद से लोगों के बीच कोविड-19 का वैक्सीन, N-95 मास्क तथा मच्छरदानी का वितरण किया।
मि. राजेश छीबर ने कहा कि अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन केवर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेम सिंह प्रेमी के दिशा निर्देश में IHRO पुरे भारत में गरीबो और जरूरतमंद लोगों को उनका अधिकार दिलाने में जुटी हुई है। साथ ही COVID-19 स्पेशल रेस्क्यू टीम बनाकर IHRO इस कोरोना महामारी में लोगों को कोविड 19 वैक्सीन और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में जुटी है।इसके लिए IHRO ने स्पेशल टीम भी गठन की है।
मि . राजेश छीबर ने कहा कि IHRO और पृथ्वी नमः फाउंडेशन की सहभागिता से सोनीपत हरियाणा में हमेशा लोगों के लिए कुछ न कुछ करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। आज यानि 24 अप्रैल को जो वैक्सीन, N-95 मास्क और मच्छरदानी का वितरण किया गया उसका फंडिंग पृथ्वी नमः फाउंडेशन के तरफ से किया गया जो काफी सफल और सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम में IHRO सोनीपत प्रेसिडेंट और पृथ्वी नमः फाउंडेशन के चेयरमैन मि.राजेश छीबर, पृथ्वी नमः फाउंडेशन के फाउंडर डॉ मीनू सचदेव, डॉ जे. एस. पुनिया (सिविल सर्जन, सोनीपत) तथा डॉ अन्विता कौशिक (SMO) शामिल थे। वैक्सीन देने का कार्यक्रम सोनीपत सिविल सर्जन डॉ जे एस पुनिया के देख -रेख में किया गया।
IHRO सोनीपत प्रेसिडेंट राजेश छीबर और डॉ मीनू सचदेव ने लोगों के लिए जो इस तरह के सामाजिक कार्य कर रहे है वो वाकई सराहनीय और प्रशंसनीय है, क्योंकि इस कोरोना वायरस के डर से लोग आज घर से निकलने में हिचकते है, ऐसे में इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे है। ऐसे देशभक्त की भावना रखने वाले इंसान वाकई प्रशंसा के योग्य हैं।
Editor- G. K. Panday
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें