नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय covid-19 की दौर में जनता की काफी सेवा कर रहे हैं।
Mr. G. K. Panday
Bihar State Gen. Secretary
National Akali Dal
नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय covid-19 की दौर में जनता की काफी सेवा कर रहे हैं।
नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय इस कोरोना महामारी में लोगों को कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे बिहार वासियों की मदद कर रहें है। हालाँकि सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही, लेकिन आम लोगों के पास वो सुविधाएँ नही पहुँच पाती है। इसलिए जिलास्तर के पदाधिकारी से संपर्क कर हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।
मि. पांडेय ने कहा कि पूरे बिहार में कही भी किसी को असुविधा हो रही है यानि सरकार द्वारा दी गयी सुविधाएं नही मिल पा रही है तो तुरंत आप 8757800444 इस No पऱ व्हाट्सप्प करे या फिर gautamkrpanday444@gmail.com पर ईमेल करें, आपको तुरंत उचित मदद दी जायेगी और हम सभी अधिकारियों से बात कर आपको मदद करने की कोशिश करेंगे। पिछले साल भी नेशनल अकाली दल की टीम पुरे भारत में लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास की थी और कितनो की जान बचाई थी।
मि. जी के पांडेय ने खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए कहा कि आप बेवजह न घूमे और सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन को फॉलो करें , और अगर आपको पी डी एस दुकानदारों से मदद नही मिल रही या फिर आपको राशन समय से नही मिल रहा तो आप डायरेक्ट दिए गए सुविधाओं पर सम्पर्क कर सकते हैं। तुरंत आपको उचित मदद मिलेगी। इस वक्त इंसान ही इंसान की मदद कर सकता है, मानव की अधिकारों को हनन करने वालों को बख्सा नही जायेगा। हमलोग को हिम्मत रखने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें