कोरोना से कोई नही बचेगा, अगर आप नही समझे तो हो जाइये भुगतने के लिए तैयार - जरूर पढ़िए G K Panday की आर्टिकल

कोई नही बचेगा अगर नहीं समझा तो, सरकार केवल प्रयास कर सकती है, आपकी पैर नही दवा सकती, आपको खुद समझना पड़ेगा।
सबसे पहले तो सरकार के द्वारा जारी किये गए गाइड लाइन को फॉलो करना है, और इसे हल्के में न लें। नही तो पछताने के सिवा आपको कुछ नही हासिल होगा, आपको सोचने से पहले ही आपकी जिंदगी में सन्नाटा छा जायेगा।
हमलोग कर क्या रहे हैं कि अपनी गलती को सरकार के ऊपर थोंप रहे हैं, आप खुद सोचिये की आप अपने घर में है, किसी एक को अगर कोई समस्या हो जाता है तो आपको आसमान और जमीं एक साथ नजर आने लगता है, यानि की आप कुछ नही समझ पाते हैं कि अब क्या करें।
बस बिल्कुल ऐसी स्थिति हमारे देश में भी जारी है, सरकार करे भी तो क्या करे, पब्लिक समझने के लिए तैयार नही है। सब हीरो बनने में लगे हैं, सड़क पर बिना मास्क लोग बाहर निकल रहे हैं ,पुलिस अगर समझाने की कोशिश करती है तो लोग अपनी पावर और ताकत की धमकी देने लगते है। अब आप ही बताइये सरकार आपकी घर आकर आपकी पैर तो नही दबा सकती।
क्या पहले कभी ऐसी स्थिति नही आयी, आयी लेकिन लोग सावधानी बरतते थे, पहले किसी को छुआ-छूत की बीमारी होती थी तो उसके पास नही जाते थे, यहाँ तक की उसके मोहल्ले में जाने से डरते थे, उस बक्त लोग डरते थे क्योंकि उस वक्त अपने आप पर आधारित थे लोग, कोई बताने वाला नही था कि क्या करना है, थोड़ी बहुत घरेलु नुख्से अपना कर बीमारी को ठीक कर लेते थे। लेकिन आज आप दूसरे पर यानि सरकार पर निर्भर हो गए है, आप अपने आप को मानसिक रूप से विकलांग बना दिए है , आज हर रोज आपको बताया जा रहा है कि आप घर से बेवजह न निकलें, और यदि निकलें तो मुँह पँर कम से कम थ्री लेयर का मास्क पहनें, लोगों से दूरी बना कर रहें, हैण्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करें, गर्म पानी का इस्तेमाल करें, लेकिन आप समझ नहीं रहे, लोग बिना मतलब हीरोपंती करने सड़क पर निकल रहें है।
Covid-19 की दूसरी फेज काफी घातक रूप से वार कर रही है, इसका बुरा असर काफी तेजी से पड़ रहा है। इस वक्त कोई किसी का काम नही आ रहा, न पैसे काम आ रहे, बस एक मात्र रास्ता है कि आप सुरक्षित रहें और घर में पौष्टिक आहार का सेवन करें ताकि आपकी इम्यून सिस्टम मजबूत रहे और आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढे।
अगर आपकी क्षमता कम रहेगी तो आपको डर है, लेकिन अगर इम्यून सिस्टम मजबूत है तो डरना नही है बस घर में रहकर लगातार पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें।
बचाव में ही समझदारी है, बर्ना घर-घर में बीमारी है।
कुछ टिप्स:-
- सुबह गर्म पानी पियें
- सभी पेय पदार्थ में तुलसी ड्राप का इस्तेमाल करें
- दालचीनी, काली मिर्च, लौंग आदि डाल कर काढ़ा बनाकर पिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें