टीकाकरण अभियान में शामिल रहुई PHC में डॉ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी: नालन्दा
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में शामिल डॉक्टर्स नालंदा, बिहार, G. K. Panday की रिपोर्ट:- जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिनांक 28/10/2021 को कोविड वैक्सीन का महाअभियान चलाया गया जिसमें 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया गया। जिसमें बिहार में भी सभी जिलों में बेहतरीन तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसी बीच नालंदा के रहुई PHC भी काफी बेहतर परफॉरमेंस देते हुए नजर आया। वहाँ भी लोग वैक्सीन लेने तादात में पहुंचे। वैक्सीन ड्यूटी में तैनात डॉ धर्मेंद्र और उनसे सहयोगियों से बात -चीत के दौरान उन्होंने बताया कि रहुई प्रखंड के सभी पंचायतों एवं मुहल्लों में जा-जा कर टीका लगाया जा रहा है।और इस अभियान में ग्रामीणों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। सरकार रोज दिन आपलोग से अपील कर रही है कि टीका लगवा ले जिससे आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं। जिनका पहला डोज पर चूका है उनको दूसरा डोज के बिना वैक्सीन का असर नही होगा। इसलिए आप सभी जल्दी से टीका लगवा कर अपने एवं अपने देश का सहयोग करे।