प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में पिछले 5 महीनो से नही हो रहा था एक्स रे, अं मानवाधिकार संगठन नालंदा जिला अध्यक्ष G. K. Panday के आह्वान पर 24 घंटे में उपलब्ध हुआ एक्स रे पैड। नालंदा

               रहुई PHC में X-Ray पैड के बिना  बंद पड़ा X-Ray मशीन।

रहुई , नालंदा :  जब कोई मरीज रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में एक्स रे करवाने जाता है तो उसको वहाँ के X-Ray ऑपरेटर से जबाव दिया जाता है कि सदर हॉस्पिटल चले जाइए। अब आप सब से सवाल है कि अगर सदर हॉस्पिटल ही जाना रहेगा हर इंसान को तो pHC में सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की वहाली क्यों की? अगर सदर अस्पताल ही जाना रहेगा तो PHC में तमाम तरह की सुविधाएँ क्यों दी जा रही है? स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी महोदय से बात करने पर उनका जबाव मिलता है कि हम 4 महीने पहले ही बोल दिए है, जो करेंगे मेनेजर साहब करेंगे। 

तब अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (IHRO) के नालंदा जिला प्रेसिडेंट G. K. Panday प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक प्रभात कुमार से बात कर पूछा की X-Ray पैड के लिए जब आदेश दे दिया गया है तो अभी तक क्यों नही लाया गया, तब उन्होंने कहा कि 24 घण्टे का समय हमको दीजिये हम उपलब्ध करवा देंगे,  वादे के मुताबिक प्रभात कुमार 24 घण्टे के अंदर पैड मौजूद करवा दिए, अब X-Ray रहुई phc में शुरू हो गई है।

     आपको जरूरत है जागने की अपने अधिकार के लिए लड़ने की अगर आप नही करेंगे, तो लोग आपको लूटता रहेगा। अगर आप अपने एरिया के हर सरकारी संस्थानों में बेहतर सुविधा का फायदा उठाना चाहते है जो हमारी सरकार के द्वारा प्रदत्त की जाती है तो मेरा साथ दें। हम आपके साथ है।



 

टिप्पणियाँ