Let's Inspire Bihar, के समस्तीपुर चैप्टर कोऑर्डिनेटर मि. मंजीत मिश्रा जी का जन्मदिन आज बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कई गणमान्य लोगों ने दी बधाइयाँ। समस्तीपुर, बिहार
Mr. Manjeet Mishra
Samastipur Coordinator
Let's Inspire Bihar
Youth Icon
समस्तीपुर, बिहार: आज Let's Inspire Bihar मुहीम के बारे में कौन नही जानता, बिहार के एक-एक युवा आज इस चीज से परिचित है। बिहार के कोने कोने से लोग इस मुहीम से लोग जुड़ रहे हैं। ऐसे ही एक युवा जो इस मुहीम में समस्तीपुर चैप्टर का कमान संभाले हुए है, इनका भी आज के युवाओं के बीच काफी चर्चा होती है। वो कोई और नहीं समस्तीपुर जिले के ग्राम बोचहा निवासी मि. मंजीत मिश्रा जी है। आज उनका जन्मदिन है। उनको समस्त बिहार वासियों के साथ-साथ क्राइम सुरक्षा की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इनका जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कई गणमान्य लोग इनको जन्मदिन की बधाइयाँ दी।
इन्होंने Let's Inspire Bihar जो की IG विकाश वैभव (IPS) जी के द्वारा शुरू किया गया है, जिसमे मि. मिश्रा समस्तीपुर जिला का नेतृत्व कर रहे हैं। इनसे बात चीत के दौरान इन्होंने कहा कि मैं विकाश वैभव सर के नेतृत्व में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूँ और समस्तीपुर के साथ-साथ बिहार के युवाओं को प्रेरित करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ ।
हमारा बिहार इतिहास से ही सर्वोत्तम रहा है यहाँ की युवाओं ने हमेशा से देश के हर कोने में सफलता का परचम लहराया है। आज भी हमेशा की तरह बिहार बेस्ट है। यहाँ की युवाओं को बस सही रास्ता दिखाने का काम हमलोग Let's Inspire Bihar के माध्यम से कर रहे हैं। मिश्रा जी ने भी कहा कि हम चाहेंगे कि बिहार के हर वर्ग के युवाओं को इस मुहीम से जुड़ना चाहिए और बढ़-चढ़ कर लोगों को जागरूक करना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति अपने सही मार्ग को प्रसस्त कर सके।
Editor:- G. K. Panday
बिलकुल सही बात है कि मैं यह देख रहा हूं कि लोग सही को सहो नही और गलत को गलत बोलने का साहस नहीं कर पातें हैंंा ये गुमराह होते चले जा रहे हैंा हर हाल में ये युवा कल के भविष्य हैंा इनको निरंतर जगाने की जरूरत है ा
जवाब देंहटाएंनिवेदक
हटाएंरामरमन सिंह ,बेगुसराय