कोरोना टीकाकरण अभियान में वैक्सीन देते स्वास्थ्यकर्मी: नालंदा
कोरोना टीकाकरण में वैक्सीन देते हुए रहुई PHC के स्वास्थ्यकर्मी आयुष डॉ धर्मेंद्र कुमार : नालंदा G. K. Panday की रिपोर्ट:- कोरोना वायरस का खतरा पूर्ण रूप से अभी खत्म नही हुआ, हालाँकि भारत में 100 करोड़ से अधिक का टीकाकरण हो चूका है, जो की पिछले कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ। आज यानि 16 नवम्बर को फिर से टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें हर PHC के माध्यम से अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है वो वाकई बहुत सराहनीय है, जिन्होंने हर जगह कोने-कोने में जाकर हर शहर, हर गांव, हर एक गली, हर एक घर में जाकर इन्होंने जो अपना दायित्व निभाया वो बहुत ही काबिले तारीफ है। शुरुआत से ही स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका इस कोरोना वायरस के महामारी में अहम रहा है। आपलोगों ने न्यूज़ में देखा या सुना भी होगा की कई लोग कई दिन तक कोरोना योद्धा अपने परिजन से मिल नही पाये थे, कई दुधमुहे बच्चे अपनी माँ से नही मिल पाए थे , कई परिवार इस महामारी में खत्म हो गया, इनलोगों ने जो अपना योगदान दिया है और अपनी जिम्मेदारी को बखू...