संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रैली को संबोधित करते हुए नितीश कुमार को कहा भावी मुख्यमंत्री

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिये प्रचार के दौरान बुधवार को एक रैली में विपक्षी महागठबंधन पर प्रहार करते हुए उस पर विकास के कोष में हेराफेरी करने और बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज बिहार के सामने कोरोना वायरस महामारी से निपटने और बिहार को ‘बीमार' करने वाली ताकतों से निपटने की दोहरी चुनौती है तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में एक-एक वोट जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘जैसे कोरोना से निपटने के लिये मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है, वैसे ही बिहार को बीमार करने वाली ताकतों से निपटने के लिये राजग के पक्ष में एक-एक वोट जरूरी है.'' दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में राजग (एनडीए) की चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार में विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया, दलितों-पिछड़ों-वंचितों का हक भी हड़प लिया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और उन्हें जंगलराज का युवराज बताया

चित्र
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए की रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पहले दरभंगा और बाद में मुजफ्फरपुर में उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा। बिना नाम लिए उन्होंने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और उन्हें जंगलराज का युवराज बताया। मुजफ्फरपुर में मोदी ने कहा, आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा। जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है। इससे पहले दरभंगा रैली में मोदी ने माता सीता को याद दिया और लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाइयां दीं। नरेंद्र मोदी ने कहा, मिथिला भूमि के नमन करि छै। बिहार के मुख्यमंत्री मेरे मित्र, मेरे भाई नीतीश कुमार को आपका आशीर्वाद जरूर मिलेगा। मुझे उम्मीद है। मधुबनी, समस्तीपुर से आप सभी आशीर्वाद देने आए हैं, इसका आभार है। आप डिजिटल से भी जुड़े हैं। आपके संकल्प को मैं प्रणाम करता हूं। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। जहां मतदान हो रहा, वहां कोरोना से बचने के लिए सतर्कता बरतें। कई साथियों को कोरो...

समाजसेवी G. K. Panday बने नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव, कहा जनता के लिए जीवन समर्पित है।

चित्र
 जैसा की आप सभी जानते हैं कि पिछले कई सालों से समाज के लिए लड़ने वाले G.K. Panday अपना योगदान समाज के लिए दे रहे है। इन्ही सामाजिक रुझान को देखते हुए नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा (एंग्री मैन) ने मि.पांडेय जी को बिहार राज्य के महासचिव के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की राष्ट्रीय अध्यक्ष पम्मा जी पिछले कई सालों से जनता की भलाई के लिए लगातार आंदोलन करते आ रहे है, और सरकार को भी इनके मांगो को पूरा करना पड़ा, है क्योंकि ये जो भी करते है समाज के हित की बात ही होती है। समाज सेवा को ही अपना जिंदगी मान लेने वाले G. K. Panday जो की पहले से भी मानवाधिकार को लेकर जिला स्तर पर काम कर रहे हैं, इन्ही कार्यों को देखकर अब नेशनल अकाली दल के साथ बिहार के महासचिव के रूप में बिहार वासियों के अधिकार के लिए लड़ेंगे। मि. पांडे का कहना है कि अगर जनता को कोई समस्या है तो वो हमसे संपर्क करे, उनको हमारे टीम के द्वारा तुरंत मदद मिलेगी, और आपको उचित सहायता भी दिया जायेगा।आप तमाम बिहार वासियों को अपना प्यार दर्शाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद, आपकी आवाज को हम बुलंद करेंगे, बस आप अपना ...

टीचरों की तनख्वाह व कमिटी में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में सड़क पर उतरेगा नेशनल अकाली दल

चित्र
टीचरों की तनख्वाह व कमेटी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर नेशनल अकाली दल उतरेगा सड़कों पर कमेटी सिख समाज की समस्याओं को अनदेखा कर रही है - परमजीत सिंह पम्मा "वेस्ट दिल्ली के पटेल नगर"स्थित "नेशनल अकाली दल दिल्ली प्रदेश का कार्यालय" प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह द्वारा खोला गया जिसका उद्घाटन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने किया इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चग्गर,महासचिव बिंदिया मल्होत्रा,सतपाल सिंह मंगा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है कि आए दिन कमेटी में एक दूसरे के ऊपर आरोपों का सिलसिला जारी है जिससे सिख समाज को काफी नुकसान हो रहा है जबकि कमेटी का कार्य है जरूरतमंद की मदद करना।मगर वह इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हालात यहां तक हो गए हैं कि अब टीचरों को ही अपनी तनख्वाह के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और कमेटी द्वारा संचालित स्कूलों का शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। पम्मा ने कहा दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक क...

मि सूर्यमणि कुमार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा जिला सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। मौके पर नालंदा जिला अध्यक्ष के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। नालंदा

चित्र
 चंडी, नालंदा निवासी सूर्यमणि कुमार बने IHRO नालंदा जिला सचिव। जैसा की आप सभी जान रहें है कि मि. गौतम कुमार पांडेय को कुछ महीने पहले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा और पटना जिला का प्रभार दिया गया था , तब से बे निरंतर इस संगठन के प्रति स्नेह और जनता के हित के लिए आवाज उठाना इनका दिनचर्या सा हो गया है, इसी दौर में इन्होंने चंडी नालंदा निवासी मि सूर्यमणि कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का नालंदा जिला सचिव के लिए इनको पांडेय जी के द्वारा नियुक्त किया गया।           इनको मानवता के प्रति स्नेह को देखते हुए इन्हें इस लायक चुना गया ताकि ये समाज के दवे कुचले लोगों के प्रति आवाज उठायें और उनकी मदद में जी जान से लगे रहे। हमलोगों का कर्तव्य है मानवता की रक्षा करना, इनकी नियुक्ति नालन्दा जिला अध्यक्ष G K Panday एवं उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मनोनीत किया गया। तथा मौके पर चंडी थाना प्रभारी ऋतुराज एवं SI मि कुमार तथा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि समाज के लिए जो उचित होगा वही काम हमलोग करेंगे। यह हिन्द।