संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ दलजीत कौर, डॉक्टरेट से सम्मानित, ये एक अभिनेत्री भी है एवं मॉडल भी।

चित्र
 डॉ दलजीत कौर, डॉक्टरेट से सम्मानित। "होनोरारी डॉक्टरेट ए यू जी पी अक्रेडिटेड विथ यूनाइटेड नेशन", अपने महिला सशक्तिकरण के कार्यो के लिए। गुहाटी से दिल्ली में  मॉडलिंग और दूरदर्शन मैं अभिनय  में सफलता पाने के बाद दलजीत कौर ने मुम्बई में बॉलीवुड के सपनो को साकार करने के साथ समाज सेवा में भी निरंतर व्यस्त रही। फ़िल्म इंडस्ट्री में सीमा बेदी के नाम से पहचानी जानेवाली दलजीत, इंग्लैंड के चेस्टर से ट्रेन्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट भी है। वे एक मल्टी-टास्कर अभिनेत्री हैं। टी वी धारावाहिकों बालिका वधु, सास भी कभी बहु थी, इस प्यार को क्या नाम दू, सी आई डी जैसे सिरियल्स से चर्चित रही। शाहरुख खान की फ़िल्म 'फैन' व सतीश कौशिक की 'तेरे संग' से खूब पहचानी गयी। पर इसके अलावा भाग्य ने उसके लिए कुछ और लिख रखा, कई वर्ष पहले दलजीत ने महिलाओं के उन्नति के लिए एक सोशल संस्था "आईवा" की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत सौंदर्य प्रतियोगिता, महिला उत्पीड़न, एवं कई तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए करती रही हैं। हाल ही में कोविड 19 के समय इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "आईवा...

महिलाओं को उनका हक दिलाएगी आर नेस्ट फाउंडेशन

चित्र
महिलाओं को उनका हक दिलाएगी आर नेस्ट फाउंडेशन आर नेस्ट फाउंडेशन(रजि.) का उद्घाटन पश्चिमी दिल्ली के तिहाड़ विलेज सुभाष नगर में आर नेस्ट फाउंडेशन (रजि.) उद्घाटन करता श्री अजय चौधरी चेयरमैन प्रवीण कुमार (बॉबी ) मुख्य संरक्षक अजय चौधरी, श्रीमती रीटा भसीन,संरक्षक मनोज नागपाल,  राजीव बहल, केके मेहता और संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने किया। इस अवसर पर भावना धवन ने कहा समय-समय पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हमारी संस्था अभियान चलाएगी साथ ही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें सलाई, महिलाओं के मेकअप,सहित अनेक ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 8 वर्ष से इसी प्रकार कार्य करते आ रही है और कई गणमान्य सामाजिक हस्तियां मौजूद थी धर्म देवी , कवलजीत कौर , अमृत कौर , सिम्मी ,पूनम जी ,ज्योति आर्य ,संजीव , दविंदर सिंह ,राजेश  मनीष,हर बक्शीश सिंह, विपन मल्होत्रा,राकेश धवन ,अतुल , सुदर्शन और आर नेस्ट फाउंडेशन एनजीओ की पूरी टीम मौजूद थी