संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रहुई थाना में BSNL नं 10 दिन से बंद लोगों को संपर्क करने में परेशानी

चित्र
  नालंदा : रहुई थाना में सरकार के द्वारा जो नं उपलब्ध कराया गया है उसका 10 दिन से लगभग संपर्क बंद है। लोग जब जरुरत पड़ने पर थाना फोन करते है, तो वहां संपर्क नही हो पा रहा। ऐसी स्थिति अगर रही तो आपात स्थिति में लोग कैसे संपर्क कर पाएंगे। अभी कोरोना महामारी में ऐसे भी कहीं-न-कहीं अक्सर कुछ न कुछ घटना घट रही है, और ऐसे में यदि थाना का संपर्क ही टूट जाय तो लोग कैसे संपर्क करेगा।          ये समस्या का जल्द से जल्द हल निकालना बेहद जरुरी है। लोग जब थाना प्रभारी से बात पूछ रहे है, की सर कॉल क्यों नही लगता, तो उन्होंने कहा कि कई दिनों से संपर्क बंद है बीएसएनएल का, इसलिए संपर्क बंद है। इस छोटी सी लापरवाही से लोग बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है। अगर हमको समाज की चिंता है तो हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखना बेहद जरुरी है।मैं प्रभारी महोदय से निवेदन करता हूँ की वे इसकी जानकारी ऊपर तक पहुंचाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें, ताकि आप भो सुरक्षित रहें। क्राइम सुरक्षा मीडिया

डॉक्टर्स की टीम निरंतर कर रही है घर-घर जाकर जाँच: नालंदा

चित्र
नालंदा: जैसा की आप सभी जानते हैं कि अभी पूरा विश्व कोरोना की भयानक महामारी से जूझ रही है। इस बक्त पूरा देश परेशान है कि किसी तरह से ये कोरोना वायरस खत्म हो जाये। ऐसे में अनेक कोरोना योद्धा अपने-अपने कार्य को लेकर ततपरता से कर रहे हैं। इस बक्त सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने में लगे है।         ऐसे ही एक डॉक्टर्स एवं उनकी टीम से बात-चीत की कुछ बाते आपको बताना चाहता हूँ। डॉ धर्मेन्द्र कुमार घर-घर जाकर अपनी टीम के साथ कोरोना संदिग्ध मरीजों की जाँच में जुटे है, उन्होंने कहा कि जब भी कोई कॉल आता है तो हमलोग अपने टीम के साथ वहां तुरंत पहुँच कर उसकी जाँच की जाती है, और स्थिति को जाँच कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया जाता है। हमलोग निरंतर क्षेत्र में घूम रहे है, और हर पल की खबर ले रहे है। ऐसे में उनकी टीम के कुछ लोगों से बात के दौरान पता चला की कई नर्स और ए एन एम् ऐसे है जो दूर से आते है और अभी लॉक डाउन के कारण कोई वाहन भी नही मिलता लेकिन ड्यूटी तो आनी ही पड़ती है, उनलोगों को आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके वावजूद भी ये लोग रोज...

नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रहुई के खिरौना स्थित कोरेंटीन सेंटर का किया निरीक्षण

चित्र
बिहार, नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज रहुई प्रखंड स्थित खिरौना में बने स्कूल कोरेंटीन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोग एव कोटा में पढ़ रहे छात्रों को अपने राज्य लाने की आदेश पारित हो गयी है, उन्होंने कहा कि लगभग 400-500 लोगों की आने की संभावना है। इसलिए उन सभी को कोरेंटीन करने की समूचित्त व्यवस्था की जा रही है , प्रत्येक कोरेंटीन सेंटर में कम से कम 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है। खाने की समूचित व्यवस्था, नहाने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा अनेक प्रकार की जरुरत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र एव केरल आदि जगहों से आने वालों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि वहां पर कोरोना की व्याप्तता अधिक है, और वहाँ से आने वालों से अधिक खतरा है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हमलोगों को बाहर से आने वालों को संदिग्ध न मानते हुए उन्हें पॉजिटिव ही समझ कर उनका ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आज से कल तक समूचित व्यवस्था पूरी कर लेनी है, क्योंकि 2-3 दिन में बाहर से लोगों क...

बैंकों के बाहर लोग दे रहे है कोरोना को निमंत्रण: नालंदा

चित्र
बैंकों के बाहर लोग दे रहे हैं कोरोना को निमंत्रण: नालंदा नालंदा जिला के रहुई बाजार में एव कुछ बैंकों में नही हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। लोग इस कदर बैंक के बाहर इकट्ठे हो रहे है मानो बहुत बड़े जंग लड़ने आये है। ग्राहकों को कितना भी समझाया जा रहा है, लोग नही मान रहे है। बैंक बालों से बात के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन को बोला गया है कि महिला पुलिस कर्मी की व्यवस्था की जाय लेकिन अभी तक व्यवस्था नही हुई है। बोलते है कि महिला पुलिस कर्मी की कमी है। जैसा की आप सभी जानते है कि DM के आदेश के बाद सभी बैंकों में एक दिन महिला और एक दिन पुरुष को अपना लेन-देन की अनुमति दी गयी है। ग्रामीण बैंक निजायं में महिलाओं की काफी भीड़ पड़ी है। महिला लोग को कितना भी समझाया जा रहा की दुरी बना के रहिये लेकिन कोई प्रभाव नही पड़ रहा। सरकार के द्वारा दी गयी राशि को लेने के लिए सैंकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठे हुए है। अगर उस व्यक्ति में अगर कोई भी संक्रमित रहा और अगर उसकी पुष्टि हो गयी, फिर लोगों को समझ में आएगा। वही जनता जो आज नही समझ रही है , कल सिस्टम को देश देगी और कहेगी की सरकार ध्यान नही देती, और न ज...

इस कोरोना महामारी में गरीबो का एक और हमदर्द: अभिषेक कुमार

चित्र
इस कोरोना महामारी में गरीबों का एक और हमदर्द:IHRO State President अभिषेक कुमार । अभिषेक कुमार State President(IHRO) बिहार:  इस कोरोना की भयानक महामारी में सभी लोग प्रभावित हुए है, चाहे वो गरीब हो या आमिर । पुरा विश्व इस महामारी के चपेट में आ चुकी है, ये अदृश्य राक्षस किसी को नही छोड़ा। माना जा रहा है कि ये राक्षस चीन के वुहान शहर से जन्म लेकर पूरे विश्व में तांडव मचा रहा है।लेकिन भारत हमारा देश इस राक्षस से लड़ाई में सफलता के चरम सीमा पर आने ही वाला है। जल्द कोरोना को नर्क का द्वार नशीब होने वाला है। ऐसा इसलिए संभव हुआ की हमारे देश में मोदी जी जैसे संचालनकर्ता और उन्हीं के नक्से कदम पर चलने वाले वीर योद्धा कार्यरत है। सभी स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी मिडिया, संगठन और वे सभी योद्धा अपने जान जोखिम में डालकर एक दूसरे के लिए तत्पर है। हम उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देते है। इन सभी के साथ साथ कई ऐसे जांबाज़ लोग है , जो रात दिन एक करके गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है। ताकि लोगों को ये न लगे की हम गरीबों को देखने वाला कोई नही है। आज मैं वैसे ही एक कर्मनिष्ठ और दे...

लॉक डाउन के दौरान बैंकों के बाहर नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

चित्र
लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियाँ:CSM नालंदा: रहुई थानांतर्गत निजायं स्थित ग्रामीन बैंक के बाहर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।  ग्रामीणों को लाख समझाने के वावजूद भी लोग नही मन रहे। बैंक प्रबंधक भी बहुत समझा रहे है, जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है। बहुत समझाने के बाद भी लोग नही मानते। जब प्रशासन की गस्ती गाड़ी जब आती है तो कुछ देर के लिए लोग डंटे की डर से भाग जाते है, फिर वही हालात देखने को मिल रहा है। क्राइम सुरक्षा मीडिया टीम से बात चित के दौरान प्रबंधक और रहुई थाना के SI भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश देते हुए लोगों को समझाया, उसके बाद जाकर कहीं थोड़ी सी भीड़ हटी। ग्रामीणों के बीच ये अफवाह है कि यदि सरकार के द्वारा दी गयी सहायता राशी को नही निकाला गया तो वो बापस चला जायेगा, ये बिलकुल अफवाह है, प्रबंधक महोदय ने भी इस बात से लोगो को रूबरू करवाया। जैसा की DM का आदेश है कि एक दिन महिला और एक दिन पुरुष को बैंक आकर अपना लेन देन कर सकते है। बैंक प्रबंधक महोदय का ये भी कहना है कि हमलोग के बीच कर्मचारियों की कमी है, इस कारण भी दिक्कतों का साम...