संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय covid-19 की दौर में जनता की काफी सेवा कर रहे हैं।

चित्र
  Mr. G. K. Panday Bihar State Gen. Secretary National Akali Dal नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय covid-19 की दौर में जनता की काफी सेवा कर रहे हैं। नेशनल अकाली दल के बिहार राज्य महासचिव मि. जी के पांडेय इस कोरोना महामारी में लोगों को कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे बिहार वासियों की मदद कर रहें है। हालाँकि सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही, लेकिन आम लोगों के पास वो सुविधाएँ नही पहुँच पाती है। इसलिए जिलास्तर के पदाधिकारी से संपर्क कर हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।           मि. पांडेय ने कहा कि पूरे बिहार में कही भी किसी को असुविधा हो रही है यानि सरकार द्वारा दी गयी सुविधाएं नही मिल पा रही है तो तुरंत आप 8757800444 इस No पऱ व्हाट्सप्प करे या फिर gautamkrpanday444@gmail.com पर ईमेल करें, आपको तुरंत उचित मदद दी जायेगी और हम सभी अधिकारियों से बात कर आपको मदद करने की कोशिश करेंगे। पिछले साल भी नेशनल अकाली दल की टीम पुरे भारत में लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास की थी और कितनो की जान बचाई थी।   ...

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो - परमजीत सिंह पम्मा।

चित्र
  परमजीत सिंह पम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल अकाली दल दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो - परमजीत सिंह पम्मा। सरकार दवाइयों की कालाबाजारी रोकने में नाकाम - नेशनल अकाली दल कोरोना की दूसरी लहर के बेहिसाब कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक दवाओं की डिमांड काफी बढ़ रही है, लिहाजा कालाबाजारी और जमाखोरी भी शुरू हो गई है जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र व राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पम्मा कहा कि एक तरफ तो लोगों को हॉस्पिटल में आईसीयू, वेलेंटर व बेड नहीं मिल दूसरी तरफ दवाइयों की कालाबाजारी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जो दवाइयां ₹600 की है वह ₹6000 में , ₹250 की वह 2500 से 3000 तक की बिक रही है यहां तक कि कुछ दवाइयां 25000 से 30000 तक बिक रही है। यहां तक के ऑक्सीजन सिलेंडर का तो बहुत ही बुरा हाल है मगर सरकार ऐसे जमाखोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिससे लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है लगता है सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है जिससे आम...

अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और पृथ्वी नमः फाउंडेशन की सहभागिता से सोनीपत में लोगों को Covid-19वैक्सीन, N-95 मास्क, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया।

चित्र
                        --------- प्रेस वार्ता------- अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और पृथ्वी नमः फाउंडेशन की सहभागिता से लोगों को Covid-19वैक्सीन, N-95 मास्क, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया।                    जैसा की आप सभी जानते है कि इस कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी को डरने पर मजबूर कर दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति में एक दूसरे का हिम्मत बढ़ाना , सहयोग करना और जरुरत मंद लोगों की सहयोग करना ही मानवता का फर्ज होगा। ऐसी विषम परिस्थिति में हमलोग सयंम से काम लेकर ही इस महामारी से बच सकते है। इसी मानवता को देखते हुए अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सोनीपत हरियाणा प्रेसिडेंट मि. राजेश छीबर ने पृथ्वी नमः फाउंडेशन तथा सोनीपत गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मदद से लोगों के बीच कोविड-19 का वैक्सीन, N-95 मास्क तथा मच्छरदानी का वितरण किया।                 मि. राजेश छीबर ने कहा कि अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन  केवर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेम सिंह ...

अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी हेल्प के लिए मंत्री एवं सांसद का सम्पर्क नंबर जनता के बीच दिया।

चित्र
 * नमस्कार मैं आपका अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री दिल्ली)  मैं आपकी सुविधा के लिए अपने दो मंत्री एवं विधायकों के सम्पर्क सूत्र आपको भेज रहा हूँ*।  *अगर  दिल्ली में आप किसी तरह  परेशानी में हैं आपके पास खर्चे के पैसे नही हैं राशन नहीं, दवा नहीं है,ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिल रहा या आपको अस्पताल जाना है तो आप अपने इलाके के आपके द्वारा चुने गए विधायक जी को डायरेक्ट फ़ोन कर सकते हैं आपको फौरन मदद मुहैय्या करवाई जाएगी । आपके इलाके के विधायक के सभी नंबर नीचे दिए गए हैं । इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर व फारवर्ड करें*   (1.) मनीष सिसोदिया माननीय उपमुख्यमंत्री दिल्ली एवं विधायक पटपड़गंज  +91 96501 01010 (2.)कैलाश गहलोत माननीय मंत्री दिल्ली सरकार एवं विधायक नज़फ़गढ़ 9810073664  *(3) *राजेश ऋषि (विधायक जनक पुरी*)098915 07346 *(4) महेंद्र यादव (विधायक विकासपुरी)* 99990 74417   *(5) नरेश बालयान (विधायक उत्तम नगर )* 09818262062  *(6) विनय मिश्रा (विधायक द्वारका)  98186 55557 *(7) गुलाब सिंह यादव (विधायक मटियाला )* 93113 70181   (8.) जरनैल सिंह (व...

जनता की समस्या को अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की टीम हर संभव मदद कर रही है- G. K. Panday

चित्र
G. K. Panday Dist. President Nalanda  IHRO नालंदा जिला अध्यक्ष जी के पांडेय covid-19 की दौर में जनता की काफी सेवा कॉल के माध्यम से कर रहे हैं। अंत्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (IHRO) नालंदा जिला अध्यक्ष जी के पांडेय इस कोरोना महामारी में लोगों को कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे बिहार वासियों की मदद कर रहें है। हालाँकि सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही, लेकिन आम लोगों के पास वो सुविधाएँ नही पहुँच पाती है। इसलिए जिलास्तर के पदाधिकारी से संपर्क कर हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।           मि. पांडेय ने कहा कि पूरे बिहार में कही भी किसी को असुविधा हो रही है यानि सरकार द्वारा दी गयी सुविधाएं नही मिल पा रही है तो तुरंत आप 8757800444 इस No पऱ व्हाट्सप्प करे या फिर humanrightsnalanda@gmail.com पर ईमेल करें, आपको तुरंत उचित मदद दी जायेगी और हम सभी अधिकारियों से बात कर आपको मदद करने की कोशिश करेंगे। पिछले साल भी IHRO की टीम पुरे भारत में लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास की थी और कितनो की जान बचाई थी।         ...

कोरोना से कोई नही बचेगा, अगर आप नही समझे तो हो जाइये भुगतने के लिए तैयार - जरूर पढ़िए G K Panday की आर्टिकल

चित्र
  कोई नही बचेगा अगर नहीं समझा तो, सरकार केवल प्रयास कर सकती है, आपकी पैर नही दवा सकती, आपको खुद समझना पड़ेगा। सबसे पहले तो सरकार के द्वारा जारी किये गए गाइड लाइन को फॉलो करना है, और इसे हल्के में न लें। नही तो पछताने के सिवा आपको कुछ नही हासिल होगा, आपको सोचने से पहले ही आपकी जिंदगी में सन्नाटा छा जायेगा। हमलोग कर क्या रहे हैं कि अपनी गलती को सरकार के ऊपर थोंप रहे हैं, आप खुद सोचिये की आप अपने घर में है, किसी एक को अगर कोई समस्या हो जाता है तो आपको आसमान और जमीं एक साथ नजर आने लगता है, यानि की आप कुछ नही समझ पाते हैं कि अब क्या करें।   बस बिल्कुल ऐसी स्थिति हमारे देश में भी जारी है, सरकार करे भी तो क्या करे, पब्लिक समझने के लिए तैयार नही है। सब हीरो बनने में लगे हैं, सड़क पर बिना मास्क लोग बाहर निकल रहे हैं ,पुलिस अगर समझाने की कोशिश करती है तो लोग अपनी पावर और ताकत की धमकी देने लगते है। अब आप ही बताइये सरकार आपकी घर आकर आपकी पैर तो नही दबा सकती।    क्या पहले कभी ऐसी स्थिति नही आयी, आयी लेकिन लोग सावधानी बरतते थे, पहले किसी को छुआ-छूत की बीमारी होती थी तो उसके पास...