संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीबों के लिए देवदूत बने oxiya life care के हीरो राजन कुमार वर्मा: बिहार

चित्र
बिहार शरीफ , नालंदा : जैसा की आप सभी जानते है कि हमारा देश और पूरी दुनिया कोरोना के इस भयानक महामारी के प्रकोप से ग्रसित है, ऐसे में सरकार के साथ-साथ कई समाज सेवी भी समाज के लिए देवदूत बन कर सामने आ रहे है। आज मैं ऐसे ही एक देवदूत राजन कुमार वर्मा जी के बारे में बात कर रहा हूँ, जो Oxiya Life Care के बिहार राज्य के सर्वे सर्वा है, उन्होंने अपनी पत्नी सरिता कुमारी वर्मा के साथ गरीबों को मास्क, साबुन और कच्चे अनाज का पैकेट भी दिए।  इस मौके पर अनेक गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे, साथ ही साथ सकॉट गार्ड के हेड के साथ कुछ जवान भी मौजूद थे, जिन्हें मास्क दिया गया , और सभी अधिकारियों ने कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी लोगों को बताये। अधिकारियों में भविष्यनिधि पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, सकॉट गार्ड के प्रमुख, करियर पब्लिक स्कूल के संस्थापक एव अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला अध्यक्ष और क्राइम सुरक्षा मिडिया के एडिटर इन चीफ गौतम कुमार पांडेय मौजूद थे। सभी अधिकारियों के साथ-साथ सरिता कुमारी वर्मा ने सोशल डिस्टैंसिंग पर विशेष ध्यान दिया। ...

औरैया सड़क हादसा: चाय पीने के लिए रुके ही थे की मौत ने दस्तक दे दी

उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावह है. रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था. तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. ये टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी. अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई, और कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. टक्कर की वजह से डीसीएम चकनाचूर हो गया. ये मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. मजदूर राजस्थान से दिल्ली पहुंचे थे और यहां से गोरखपुर जा रहे थे. एक घायल मजदूर ने कहा कि ट्रक में 40 से 50 मजदूर थे. घायलों में लगभग 20 मजदूरों को जिला अस्पताल और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है. राजस्थान से आ रहे थे मजदूर अस्पताल में एक घायल मजदूर ने कहा कि वे लोग राजस्थान से आ रहे थे. ज्यादातर मजदूर नींद की हालत में थे, तभी पीछे से किसी ने टक्कर मार दी. धमाके के साथ आवाज हुई. कई लोगों को पता भी नहीं चल पाया...

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने कसा सिकंजा, 694 डीलरों का लाइसेंस हुआ रद्द: बिहार

चित्र
बिहार: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने का काम जम कर कर रही है। IHRO के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने बिहार वासियों को एक no उपलब्ध करवाया है, जिसके माध्यम से बिहार के हर कोने से उनको कॉल आ रहा है। जिस व्यक्ति को इस महामारी में राशन मिलने में कोई परेशानी हो रही है वो तुरंत बिहार प्रेसिडेंट के पास फोन लगा रहे हैं और उनसे मदद मांग रहे है, अभिषेक जी भी अपनी पूरी प्रयास के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं, हर जगह के पदाधिकारी से बात कर उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ने सभी लोगों पर सिकंजा कस्ते हुए उचित कार्यवाई कर रही है, जो लोग दोषी है उनको प्रशासन की मदद से दंड देने का भी काम किया जा रहा है, मानवाधिकार के स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि किसी तरह की मनमानी बर्दास्त नहीं की जायेगी, जो अपराधी है या अपराधी प्रवृति से जुड़े है उनको बख्सा नही जायेगा। जो व्यक्ति मानव के अधिकार का हनन करेगा उसको दंड मिलेगा चाहे वह कोई प्रशासनिक अधिकारी ही क्यों न हो। इसी मनमानी की वजह से बिहार में 694 डीलरों का लाइ...

PM केअर फंड से देश को कोरोना से लड़ने के लिए मिले 3100 करोड़

चित्र
नरेंद्र मोदी PM Of India नई दिल्ली.   पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट (PM CARES Fund Trust) की ओर से कोविड-19 (COVID-19) से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह भी बताया कि इन 3100 करोड़ रुपये में से करीब 2000 करोड़ रुपये से वेंटिलेटर (Ventilators) खरीदे जाएंगे. वहीं 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) की मदद के लिए किया जाएगा. इसके अलावा बाकी 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कोविड-19 की दवा विकसित करने के लिए किया जाएगा। क्राइम सुरक्षा मीडिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 दिन के भीतर बिहार वासियों को बाहर से लाने का दिया निर्देश

चित्र
नितीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के वैसे लोगों को सात दिनों के भीतर लाने को कहा है, जो आना चाहते हैं। इस बावत पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था करें कि सात दिनों के अंदर अन्य राज्यों से आने वाले बिहार के इच्छुक लोगों को वापस लाया जा सके। उन्होंने इसके लिए रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने और सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लेने का आदेश भी दिया है। मुख्यमंत्री ने पटना तथा बिहार के अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिए भी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। उन्होने कहा है कि गाइडलाइंस के अनुरूप एसओपी में प्रावधान करते हुए इससे सभी को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी, रोकथाम एवं लोगों को दी जा रही राहत के संबंध में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को विभागों के आलाधिकारियों और सभी डीएम-एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कई निर्देश जारी किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना जांच ...

बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, आने वाला समय और हो सकता है भयावह।

चित्र
पटना :   बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नये मामले आने के साथ ही प्रदेश में अब कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 830 हो गयी है. राज्य में बुधवार को कोरोना सैंपल की जांच में नये पॉजिटिव संक्रमितों की पहचान की गयी है. जिन लोगों की जांच की गयी है उसमें अधिसंख्य लोग बाहर से आनेवाले हैं. इसके अलावा राजधानी पटना में बीएमपी में संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. बुधवार को बीएमपी-14 में एक बार फिर से छह नये पॉजिटिव जवानों की पहचान की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार को जिन कोरोना पॉजिटिवों में संक्रमण पाया गया है उसमें बेगूसराय जिला में नौ (कुसमौथ, बरौनी, बखरी, छौराही, गढ़पुरा), पोखरिया, नवाकोठी), दरभंगा जिला में दो (हनुमान नगर, त्रिवेणीगंज), बांका जिला में एक (अमरपुर), खगड़िया जिला में 16 (अलौली में नौ, चौथम में दो, बेलदौर में चार, गोगरी में एक), सारण जिला में एक (जनता बाजार), मधुबनी जिला में चार (घोघरडीहा, खुटौना में तीन) पूर्णिया जिला में एक (पोहारघाट), रोहतास जिला में नौ (चेनारी, पीठफोरवा, कोचस में द...

PM मोदी ने देश को 2020 में दिए 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज: दिल्ली

चित्र
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत नई दिल्‍ली:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में देश को 5वीं बार संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। ये एलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. यह पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को एक नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लिक्विडिटि, लेबर, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग सभी के लिए बहुत कुछ है. ये पैकेज देश के उस किसान के लिए है, जो दिन-रात परिश्रम कर रहा है. ये देश के मध्यम वर्ग के लिए है. ये पैकेज भारत के उद्योग के लिए है. कल से आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.' पीएम मोदी ने कहा, 'देश ने भारत के गरीब भाई-बहनों की सहनशक्ति का परिचय भी देखा. उन्होंने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं. ऐसा कौन होगा जिसने उनकी अनुपस्थिति को महसूस नहीं किया होगा. इसे ध्यान में रखते हुए हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में एलान किया जाएगा.' लॉकडाउन 4.0 के होंगे नए नियम पीएम मोदी न...

विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर सिवान जिला के स्वैच्छिक ब्लड डोनेट क्लब में कई गणमान्य लोगों ने किया रक्तदान: सिवान

चित्र
सिवान: विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक ब्लड डोनेट क्लब सिवान में लोग इस लॉक डाउन की स्थिति में भी कई लोगों ने रक्दान किया, जरा सोचिए अभी भी लोग मानवता को जिंदा किये हुए हैं, की इस स्थिति में भी अपना कर्तव्य नहीं भूलते।  विश्व थैलीसीमिया दिवस पर सिवान ब्लड डोनर क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  आज हिंदुस्तान में सिर्फ बिहार एक ऐसा एकलौता राज्य बना जहा 39 रक्तदान करने वाली संग़ठनो ने करीब बिहार के 30 शहरों में एकसाथ थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान किया।इस बैश्विक महामारी में हमारे पूरे बिहार के रक्तदानियो ने जो आज एकसाथ रक्तदान बिगुल फूंका वो पूरे विश्व मे इतिहास बन गया। पटना के माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के  रक्तवीर मुकेश हिसारिया ने सिर्फ एक आवाज़ उठाई इस मुहिम की और आज इतिहास गवाह बन गया पूरे बिहार के लिए। सिवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोगी रक्तवीर ने जो जोश दिखाया वो तो इस लॉक डाउन में एक मिसाल बन गया। सिवान के सिविल कोर्ट के जज श्री एन के प्रियदर्शी जी ने रक्तदान शिविर का फीता काट शुभारंभ किया और आश्चर्य तो तब हुआ कि...

1200 छात्रों को कोटा से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लाया गया बिहार शरीफ स्टेशन: नालंदा

चित्र
नालंदा , बिहार शरीफ जंक्शन पर 1200 छात्रों को कोटा से स्पेशल ट्रेन के द्वारा अपने राज्य लाया गया। आपको बता दें कि कई राज्यों के विद्यार्थीगण विद्याध्ययन के लिए कोचिंग की नगरी कोटा में जाते है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन होने के कारण वे लोग कोटा में ही फसें थे वहां सभी छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तब उन्होंने बिहार सरकार से घर वापसी की मांग की , इस पर नितीश सरकार ने केंद्र सरकार की सहयोग से सभी विद्यार्थियों को अपने राज्य वापस बुला लिया गया। विद्यार्थीगण नितीश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं, और बोल रहे है कि मुख्यमंत्री साहब ने देर से ही सही लेकिन हमलोगों को अपना घर बुला लिए।   बिहार शरीफ जंक्शन पर वयवस्था :-   जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आने को थी उससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एव प्रशासन की टीम अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर ट्रेन आने का इंतज़ार कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के 35 डॉक्टर्स की टीम, 20 phc प्रबंधक, 20 फार्मासिस्ट मौजूद थे। 20 काउंटर बनाये गए थे जिसमें प्रत्येक कॉउंटर पर 6 लोगो  की ड्यूटी थी। रहुई प्रखंड PHC के प्र...

डायन बता कर एक महिला को मुंडन कराकर गांव में घुमाया: मुजफ्फरपुर

चित्र
बिहार, मुजफ्फरपुर:  जिला मुजफ्फरपुर की एक शर्मनाक घटना, एक महिला को डायन बता कर कुछ असमाजिक तत्वों ने महिला को सर मुंडवा कर पुरे गांव में घुमाया। यह घटना सभी ग्रामीणों के सामने घटित हुई। आप सभी खुद सोचिये की कुछ अभद्र लोगों के कारण अन्धविश्वास की पराकाष्ठा अभी भी कदम चुम रही है। अभी भी कुछ लोगों को व्यर्थ ही प्रताड़ित किया जा रहा है, यह बहुत ही घिनौना कार्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाना बहुत ही आवश्यक है, नही तो हमारा बुद्धिजीवी समाज पतन की और जाता रहेगा।        अब इस समय सभी लोग शिक्षा के बड़े - बड़े ऊंचाइयों को पा रहे हैं लेकिन कुछ जाहिलों की वजह से हमारा समाज में ऐसी घटना की खबर मिलती रहती है। इस चीज पर अंकुश लगाना हम सभी जनता का काम है, जहाँ भी इस तरह की घटना आपके सामने होती है आप सभी इसका विरोध करे, क्योंकि अपराध करना गुनाह है तो, अपराध होते देखना भी गुनाह है।              ऐसी घटना का परिणाम- अब आप सभी ध्यान से सोचिये की जिस महिला को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा होगा , उस पर क्या बीत रही होगी और उ...

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एक और लक्षण: कोरोना टॉयज

चित्र
नई खबर:  जैसा की आप सभी जानते हैं कि डॉक्टरों के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कई सारी लक्षणों के बारे में बताया जा चूका है। वहीं डॉक्टरों द्वारा एक और लक्षण का पता किया गया है, जिसमे मरीजों के पैर की ऊँगली फूल जाती है और लाल रंग के धब्बे बन जा रहे हैं। यानी की कोरोना का असर अब सर से लेकर पैर की उँगलियों तक दिख रहा है।           लेकिन एक और बात डॉक्टरों के द्वारा कहा गया , जैसा की बिना लक्षणों के भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे हैं, यह एक चिंताजनक बात है। वहीं एक और लक्षण "कोरोना टॉयज" मिला है। इस कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र तरीका है "सोशल डिस्टेंसिंग" इसका पालन आप सभी को हद तक करना है। कोरोना वायरस कुछ ही दिनों में अपना असर पुरे शरीर पर दिखाना शुरू कर देता है।      आप सभी से निवेदन है कि समय-समय पर अपना हाथ धोते रहे, और हाथ को सेनेटाइज करते रहे, और जब तक अति आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें। क्राइम सुरक्षा मीडिया

शराब है महान, माने यह इंसान

मानो कई दिनों बाद ईश्वर के दर्शन हो रहे है, इस प्रकार की मनोदशा को लेकर लोग सुबह 4 बजे से ही दारू के ठेके के आगे लाइन लगाये हुए है। लोग कहते है कि खाने को पैसे नही है, ना ही कुछ करने के पैसे है तो फिर भी ये भीड़ कैसी, यहाँ तक की दिल्ली सरकार दारू की कीमत 70 प्रतिशत तक बढ़ा दी फिर भी भीड़ कमने का नाम ही नही ले रहा। मानो कब के बिछड़े हुए थे और अब मिलने को मौका मिला है। दिल्ली सरकार को कोरोना महामारी में हुए राजस्व घाटा को संतुलन में लाने के लिए शराब के ठेके को खोलना मज़बूरी हो गया, क्योंकि सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू दारू से ही मिलता है। उसके वावजूद सब कहते है कि9 शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अगर सरकार बेचने का आदेश देगी तो सब खरीदेगा ही और  इसी शराब की बजह से कई सारी अनहोनी होती है। आप सभी सुने ही होंगे की कल एक व्यक्ति शराब खरीदने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता है, और पत्नी की विरोध करने पर गोली मार दिया, तो ये सब सामान्य सी घटनाएं हो गई है।        शराब अगर बिकेगा ही नही तो लोग खरीदेगा भी नही। शराबी को खत्म करने से पहले शराब को खत्म करना होगा। और अग...

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम का इस कोरोना महामारी में सराहनीय सहयोग: रहुई(नालंदा)

चित्र
नालंदा : जैसा की आप सभी जानते हैं कि अभी पूरी दुनिया कोरोना महामारी से ग्रसित है। इस समय अपने-अपने राज्य से बाहर रहने वाले लोग सो रोजी -रोजगार के लिए गए हुए थे, वे अपने -अपने राज्य वापस लौट रहे है। सभी को अपने राज्य वापस आने के बाद उनको कोरेंटीन किया जा रहा है, इस दरमियान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, वे लोग निरंतर प्रयास कर रहे है कि कोरेंटीन हुए व्यक्तियों को कोई प्रॉब्लम नहीं हो। ऐसे में बिहार के नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के PHC के प्रबंधक  उनकी सभी डॉक्टर्स की टीम अपना- अपना योगदान दे रही है। डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी कोरेंटीन व्यक्ति को निरंतर जाँच कर रहे है, और उनका ख्याल रखा जा रहा है।           इस समय सभी कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी देशवाशियों को बचाने में लगे है। हमें उनकी अच्छी स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए। सभी लोग इस समय भगवान का रूप लेकर लोगों का ख्याल रख रहे है। यर सभी कोरोना योद्धा खुद परेशान है उनको आने जाने में परेशानी हो रही क्योंकि आने जाने का समुचित व्यव...

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला प्रेसिडेंट के रूप में G K Panday को मनोनीत किया गया: बिहार

चित्र
Nalanda District President International Human Rights Organisation बिहार:  अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला प्रेसिडेंट के रूप में नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के सोनसा ग्राम निवासी G K Panday को मनोनीत किया गया। IHRO के स्टेट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि मि. गौतम कुमार पांडेय जी अपनी कार्य को सत्यता के साथ करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर मानवाधिकार का हनन होगा वहां पर मानवाधिकार के लोग कड़े एक्शन ले सकते है, पूरी मानवाधिकार की टीम पुरे वर्ल्ड में कार्यरत है। किसी भी तरह के समस्या का सामना करने के लिए मानवाधिकार की पूरी टीम हमेशा तैयार है।  समाज में फ़ैल रहे कुरीतियों को देखते हुए हर जगह पर मानवाधिकार को सामने आना जरुरी सा हो गया है। इस पर IHRO के नालंदा जिला प्रेसिडेंट G K Panday ने कहा कि अगर समाज में कहीं भी किसी तरह की कुरीतियां फैलती है तो मैं वहाँ पर एक दिवार बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा, क्योंकि मुझे समाज में हित करने के लिए ही चुना गया है, और मैं समाज के हित के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।...

नये थानाध्यक्ष ऋतुराज के रूप में चंडी प्रखंड को मिली एक नई किरण।: नालंदा

चित्र
नालंदा : चंडी प्रखंड को मिली एक आशा की नई किरण । जैसा की आप सभी जानते हैं कि चंडी प्रखंड के पुर्व थानाध्यक्ष चंचल कुमार कर्तव्यहीनता के आरोप में उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है, उसके बाद उनका स्थान ऋतुराज ने लिया। नये थाना अध्यक्ष से जनता बहुत उम्मीद कर केे बैठी है। जैसा मैं आपको बता दूँ इस बार एक ईमानदार और मेहनती थाना प्रभारी चंडी प्रखंड को मिला है। अब तक का पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। जहाँ भी ये कार्यरत रहे वहां इन्होंने कानून का पालन करते हुए अपना कर्तव्य निभाए। इससे पहले ये बिहार थाना में कार्यरत थे।                  क्राइम सुरक्षा मीडिया के रिपोर्टर G K Panday से हुई बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा कि कानून के नियमों का पालन करने के लिए मुझे कोई भी चुनौती का सामना करना पड़े मैं तैयार हूँ। इन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्सा नही जायेगा। उन्होंने व्यवहारिक तरीके से बात करते हुए बहुत ही साधारण रूप में अपनी बातों को कहा और बताया की हम जनता के लिए हमेशा हर पल हर जगह तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमको जनता की सेवा क...