गरीबों के लिए देवदूत बने oxiya life care के हीरो राजन कुमार वर्मा: बिहार

बिहार शरीफ , नालंदा : जैसा की आप सभी जानते है कि हमारा देश और पूरी दुनिया कोरोना के इस भयानक महामारी के प्रकोप से ग्रसित है, ऐसे में सरकार के साथ-साथ कई समाज सेवी भी समाज के लिए देवदूत बन कर सामने आ रहे है। आज मैं ऐसे ही एक देवदूत राजन कुमार वर्मा जी के बारे में बात कर रहा हूँ, जो Oxiya Life Care के बिहार राज्य के सर्वे सर्वा है, उन्होंने अपनी पत्नी सरिता कुमारी वर्मा के साथ गरीबों को मास्क, साबुन और कच्चे अनाज का पैकेट भी दिए। इस मौके पर अनेक गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे, साथ ही साथ सकॉट गार्ड के हेड के साथ कुछ जवान भी मौजूद थे, जिन्हें मास्क दिया गया , और सभी अधिकारियों ने कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी लोगों को बताये। अधिकारियों में भविष्यनिधि पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, सकॉट गार्ड के प्रमुख, करियर पब्लिक स्कूल के संस्थापक एव अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नालंदा जिला अध्यक्ष और क्राइम सुरक्षा मिडिया के एडिटर इन चीफ गौतम कुमार पांडेय मौजूद थे। सभी अधिकारियों के साथ-साथ सरिता कुमारी वर्मा ने सोशल डिस्टैंसिंग पर विशेष ध्यान दिया। ...